Petrol Diesel Price: इस हफ्ते क्रूड ऑयल की कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिली है. शुक्रवार को क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 2.58 फीसद या 1.64 डॉलर की भारी गिरावट के साथ 61.86 डॉलर प्रति बैरल पर और ब्रेंट ऑयल 2.23 फीसद या 1.48 डॉलर की गिरावट के साथ 64.97 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामलों के फिर से बढ़ने के चलते क्रूड ऑयल की कीमतों में यह गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, देश में शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतें यथावत बनी हुई हैं. इससे पहले लगातार तीन दिन डीजल में 20 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखने को मिली थी.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को एक लीटर पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.83 रुपये प्रति लीटर है, तो डीजल 96.84 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल 101.49 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 93.84 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.
टॉप-10 शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
बेंगलुरु में शनिवार को पेट्रोल 105.25 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.65 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. पटना में शनिवार को पेट्रोल 104.25 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 95.01 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं, लखनऊ में पेट्रोल 98.92 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 89.61 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. चंडीगढ़ की बात करें, तो यहां पेट्रोल 97.93 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 88.93 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.
कोलकाता की बात करें, तो यहां पेट्रोल 102.08 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 92.32 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. भोपाल में शनिवार को पेट्रोल 110.20 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 98.05 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. रांची की बात करें, तो यहां शनिवार को पेट्रोल 96.68 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.22 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।